जयपुर, 17 मई। लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन ने बालिकाओं और महिलाओं से अपने भीतर समाहित महानतम ऊर्जाओं और अपरिमित सामथ्र्य को पहचानने का आह्वान किया है और कहा है कि वे अपनी खासियतों और क्षमताओं को अपने व्यक्तित्व में ढालें और उसका परिचय देते हुए सामाजिक नवनिर्माण में अपनी सशक्त भागीदारी का इतिहास रचें।
श्रीमती महाजन बुधवार को राजसमन्द के राजनगर के भिक्षु निलयम में नगर परिषद, भारत विकास परिषद और महिला संरक्षण समिति की ओर से आयोजित पण्डित दीनदयाल उपाध्याय बालिका उत्थान शिविर के शुभारंभ समारोह में उपस्थित बालिकाओं और महिलाओं से यह आह्वान किया।
समारोह में सिद्ध शक्तिपीठ शनिधाम पीठाधीश्वर महामण्डलेश्वर परमहंस दाती मदन महाराज राजस्थानी (निजस्वरूपानन्द पुरी जी) मुख्य अतिथि थे। समारोह की अध्यक्षता उच्च, तकनीकी एवं संस्कृत शिक्षा मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी ने की जबकि क्षेत्रीय सांसद श्री हरिओमसिंह राठौड़ व नगर परिषद सभापति श्री सुरेश पालीवाल विशिष्ट अतिथि थे।