बालोतरा – राजकीय नाहटा चिकित्सालय को अहमदाबाद की फर्म द्वारा सुरक्षित प्रसव कराने में सहायक CTG wireless machine एवं पोस्टमार्टम से पूर्व शिनाख्त हेतु रखी जाने वाली Dead body को सड़ने से बचाने हेतु four body capacity का डीप फ्रिज उपलब्ध कराया गया।
नाहटा अस्पताल प्रभारी बलराजसिंह पंवार ने चिकित्सालय प्रशासन की और से Ornet intermediate pvt Ltd Ahemdabad को बधाई दी ।