भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा अहमदाबाद (गुजरात) में आयोजित विजय विश्वास कार्यकर्ता सम्मेलन
अहमदाबाद – अमित शाह ने कहा कि आज मैं आप सबको प्रणाम करने आया हूँ। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं का जोश देखते ही बनता है। उन्होंने कहा कि यहीं साबरमती नदी के किनारे स्वतंत्र भारत की नींव रखी गई थी, आज हम फिर से यहाँ 150 सीटें जीतने का संकल्प लेते हैं। उन्होंने कहा कि मैं इसका सीधा गणित समझाना चाहता हूँ, श्री नरेन्द्र मोदी जी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो भारतीय जनता पार्टी ने 126 सीटें जीती थीं, अब तो वे प्रधानमंत्री हैं तो निश्चित ही भाजपा गुजरात में 150 सीटें जीतेगी।