शेखवाटी – घनश्याम सेवा संस्थान मुरलीपुरा के तत्वाधान में दहेज मिटाअो – बेटी बचाअो अभियान के तहत महिलाओं व बेटियों के द्वारा लोकगीतों के मनमोहक गीतों के साथ गणगौर की भाव विभोर विदाई दी गई ।
इस पावन अवसर पर महिलाओं बेटियो व बच्चों ने दहेज खत्म करने व बेटी बचाने का संकल्प के साथ ईशर गणगौर से प्रार्थना की।