बालोतरा – जिले के टापरा सरहद के एक ढाणी में ,एक महिला द्वारा तीन बच्चों सहित आत्महत्या करने का मामला सामने आया है । जानकारी के अनुसार महिला ने बच्चों के साथ टांके में कूदकर जान दे दी। घटना की सूचना मिलते ही जसोल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकाला। शवों की पहचान टापरा निवासी ममता (32) पत्नी अणदाराम पटेल, बेटे नवीन (7), रुगाराम (4) और 6 माह की बेटी मानवी के के रूप में हुयी । घटना की सूचना पर पुलिस गांव पहुंची और शवों को टांके से बाहर निकलवाया।