बालोतरा/पचपदरा।
जिले में पुलिस अधीक्षक रमेश (IPS) के निर्देशानुसार अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना पचपदरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने सरहद जैरला स्थित बालोतरा-पचपदरा हाइवे बाईपास के पास मेहंदी स्पा सेंटर पर कार्रवाई करते हुए अवैध दैह व्यापार से जुड़े मामले का खुलासा किया और एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
👉 घटना का विवरण:
दिनांक 14 अक्टूबर 2025 को थानाधिकारी पचपदरा के नेतृत्व में पुलिस टीम गश्त पर थी। इस दौरान सउनि बांकाराम को सूचना मिली कि मेहंदी स्पा सेंटर पर दैह व्यापार को लेकर विवाद हो रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा, जहां ग्राहक वीराराम एवं तीन-चार युवतियां मौजूद मिलीं।
युवतियों ने पुलिस को बताया कि उन्हें केवल मसाज कार्य के लिए रखा गया था, लेकिन स्पा संचालिका द्वारा ग्राहकों से शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डाला जा रहा था। ग्राहकों से इस काम के बदले रुपये भी लिए गए थे। पुलिस की भनक लगते ही स्पा संचालिका मौके से फरार हो गई।

👉 आरोपी गिरफ्तार:
घटनास्थल पर झगड़ा कर रहे ग्राहक वीराराम को पुलिस ने मौके से ही धारा 126/170 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 के तहत गिरफ्तार किया। वहीं, एक युवती द्वारा इस संबंध में लिखित रिपोर्ट दर्ज करवाई गई।
👉 मामला दर्ज:
पुलिस ने युवती की रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 275/2025 दर्ज कर धारा 143(2), 143(3), 144(2) भारतीय न्याय संहिता 2023 तथा धारा 3, 4, 5 पीटा एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है।
👉 अनुसंधान:
मामले की जांच वृताधिकारी बालोतरा द्वारा की जा रही है। पुलिस अब स्पा संचालिका सहित अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
📢 एसपी रमेश (IPS) ने कहा कि—
“जिले में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि, अनैतिक दैह व्यापार या समाज विरोधी कार्यों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस निरंतर ऐसी गतिविधियों पर नज़र रखे हुए है और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।