समदडी बाड़मेर। पाली जालोर और सिरोही मे लगातार बारिश हो रही है।जिससे कल तक लूनी नदी, सुकड़ी, बांडी नदी मे पानी का वेग बढ सकता है। नेहड़ा, हेमावास, और बाकली बांध मे लगातार पानी की आवक बढ रही है ।
बारिश भी लगातार हो रही हे अंतः ऐतिहात के तौर पर लूनी और सुकड़ी नदी किनारे निवास करने वाले वासिंदो की को बेरो और घरों ढाणियो से सुरक्षित जगह पर जाने की हिदायत दे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 2फिट के आसपास पानी बताया जा रहा है ।
जो गाँव नदी किनारे डुब वाले क्षेत्र में है वहाँ के लोगों को सतर्क करना है कि नदी मे पानी की आवक कल तक ज्यादा हो सकती है इसलिए आप सुरक्षित जगह पर जाना सुनिश्चित करे,, ।