जिलेभर में इंद्रदेव की मेहरबानी जमकर बरसी। शनिवार रात करीब 9 बजे शुरू हुआ बारिश का दौर जिलेभर सवेरे तक में जारी रहा। रात 9 बजे से सवेरे 8 बजे तक जालोर में सर्वाधिक 6 इंच (156 एमएम) बारिश दर्ज की गई। इस वर्षा काल में जालोर में सर्वधिक 521 एमएम बारिश हो चुकी है। इस दौरान नदी नालों में पानी का बहाव शुरू हो गया। बारिश से सुंदेलाव तालाब में पानी की अच्छी खासी आवक हुई। बारिश से निचले इलाकों में पानी का भराव हो गया। जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा। हालांकि लगातार 11 घंटे चले बारिश के दौर से मौसम में ठंडक घुल गई। बारिश से जलदाय विभाग कार्यालय में 6 इंच तक पानी का भराव हो गया, जिससे सरकारी दस्तावेज भी भीग गए। इसके अलावा आहोर में 116 एमएम बारिश दर्ज की गई। सायला में 82, भीनमाल में 38, बागोड़ा में 40, जसवंतपुरा में 70, रानीवाड़ा 87, चितलवाना में 22, सांचौर में 39 एमएम बारिश दर्ज की गई। नदी नालों मे बहाव जिलेभर में अच्छी बारिश से नदी नालों में पानी बहाव हुआ। बारिश से कोड़ी नदी और खजुरिए नाले में पानी का बहाव शुरू हो गया। जिससे भीनमाल-रानीवाड़ा, भीनमाल दासपां मार्ग अवरुद्ध हो गया। इसी तरह जसंवतपुरा में अच्छी बारिश से खोड़ेश्वर महादेव में झरने बहने लगे। वहीं जसवंतपुरा-बांडी नदी में भी पानी वेग से बहने लगा।
सूत्रों से जानकारी मिल रही है भारी बारिश के चलते
जालौर के सुंधा माता मन्दिर के ऊपर वाले बांध टुटने से दुकानों से बहा सामान