ब्रिटिश हाई कमिशन, दिल्ली में विदेश तथा सुरक्षा नीति टीम की द्वितीय सचिव कैथरीन रेयान ने केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के सशक्तीकरण के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की प्रशंसा की।
कैथरीन रेयान ने गुरुवार को सचिवालय में राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष श्री जसबीर सिंह से शिष्टाचार भेंट की। आयोग के अध्यक्ष ने अल्पसंख्यकों के सामाजिक उत्थान, शिक्षा और महिला सशक्तीकरण के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में भी चर्चा की। कैथरीन रेयान ने अल्प संख्यक आयोग की कार्यप्रणाली और विभिन्न गतिविधियों की प्रशंसा की। उन्हें आयोग द्वारा शॉल और स्मृति चिह्व भेंट किया गया।