श्री देवासी ने कहा कि राज्य सरकार आमजन की भलाई के लिए पूरी संजीदगी से कार्य कर रही है। विकास के नए कीर्तिमान स्थापित करने के साथ जनसामान्य की छोटी से छोटी समस्या का समाधान करने का प्रयास किया किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले दो साल से चल रहे ‘न्याय आपके द्वार’ अभियान में सालों से लम्बित राजस्व प्रकरणों का निस्तारण होने से लाखों लोगों को सुकून मिला है। उसी तर्ज पर शुरू किए गए आबादी भूमि पट्टा वितरण एवं भू आवंटन शिविरों से ‘अपना पट्टा‘ होने का सपना साकार होने लगा है। कई लोगों के तीन पीढ़ियों बाद पट्टे बन रहे हैं। उन्होंने ग्रामीणों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में पुश्तैनी आबादी भूमि के पट्टे हासिल करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि ओरण व गौचर भूमि के पट्टे नहीं बनाए जा सकते हैं।
आबादी भूमि पट्ट वितरण शिविर पीढ़ियों से पट्टा हासिल करने का सपना हो रहा साकार – गोपालन राज्य मंत्री
गोपालन राज्य मंत्री श्री ओटाराम देवासी ने आबादी भूमि पट्टा वितरण शिविरों की महता को रेखांकित करते हुए कहा कि इस अभियान से लोगों का पीढ़ियों से पट्टा हासिल करने का संजोया हुआ सपना साकार हो रहा है। उन्होंने सोमवार को सिरोही जिले के शिवगंज पंचायत समिति की अरठवाड़ा ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में 29 जनों को आबादी भूमि के पट्टे वितरित किए।