जयपुर, 26 जुलाई। केन्द्र सरकार के सहयोग से राज्य में 8 लाईवलीहुड बिजनेस इंक्यूबेटर स्थापित किए जा रहे हैं। प्रमुख शासन सचिव एमएसएमई श्री सुबोध अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह इंक्यूबेटर जयपुर, उदयपुर, अलवर, कोटा, अजमेर बीकानेर और जोधपुर, झालवाड़ में स्थापित किए जा रहे हैं।
श्री अग्रवाल बुधवार को उद्योग भवन में ए स्किम फार प्रमोटिंग इनोवेशन, रुरल इण्डस्ट्री एण्ड एन्टरप्रोन्येरशीप की राज्य स्तरीय स्टेयरिंग कमेटी की बैठक ले रहे थे। उन्होंने बताया कि इस योजना में देश में अब तक 55 एलबीआई स्वीकृत हुए हैं जिनमें से सर्वाधिक 8 एलबीआई राजस्थान के हैं।इस तरहआजीविका आधारित इंक्यूबेटर स्थापित करने में राजस्थान देश मेंअग्रणीप्रदेश हो गया है।
प्रमुख सचिव ने बताया कि राज्य में युवाओं को स्वरोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के लिए चरणबद्ध तरीके से सभी जिलों में लाईवलीहुड बिजनेस इंक्यूबेटरस्थापित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इन आजीविका आधारित इंक्यूबेटर की स्थापना से स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षण देने के साथ ही केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं में ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा।
उद्योग आयुक्त श्री कुंजीलाल मीणा ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा प्रत्येक इंक्यूबेटर के लिए मशीनरी स्थापित करने हेतु एक करोड़ रुपए तक का वित्तीय सहयोग दिया जा रहा है। रेकरिंग व्यय के लिए भी वित्तीय सहायता दी जाएगी।
श्री मीणा ने बताया कि राज्य में प्रोड्क्शन सेन्टर उदयपुर, आई.टी.आई. जयपुर, आई.टी.आई. रामगढ़ (अलवर), राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज झालावाड़, अजमेर एवं बीकानेर, फुटवियर डिजाईन एण्ड डवलपमेन्ट इन्स्टीट््यूट जोधपुरएवं राजस्थान टेक्नीकल यूनिवर्सिटी कोटा में स्वीकृत किए गए है। उन्होंने सभी आठों संस्थाओं को कार्य में गति लाने, आवश्यक तैयारियां व औपचारिकताएं अतिशीघ्र पूरी करने और स्तरीय प्रशिक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।