जयपुर, 25 मई। सहकारिता एवं गोपालन मंत्री श्री अजय सिंह किलक ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के किसानों की आमदनी दोगुनी करने के मिशन में सहकारिता विभाग किसानों के आर्थिक सम्बलन के लिए कंधे से कंधा मिलाकर उनके साथ खडा है। किसानों पर आर्थिक बोझ ना पडे, इसके लिए ऋणों में ब्याज दरें घटाई हैं।
सहकारिता एवं गोपालन मंत्री ‘ग्राम कोटा’ के दूसरे दिन गुरुवार को ‘कोटा में कृषि सम्पन्नताः उभरते अवसर’ सेमिनार को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कृषक हित में सहकारिता विभाग द्वारा उठाए गए कदमों का जिक्र करते हुए बताया कि इस साल किसानों को बिना ब्याज के 15 हजार करोड रुपए का ऋण बिना भूमि व सम्पत्ति कागजात के रहन रखे, देने का बडा कदम भी उठाया है। ब्याज दरें कम करने, अदायगी के बाद पुनः आसान ऋण सुविधा के साथ ही बीमा कवच देकर किसानों के सम्बल एवं कल्याण के लिए सरकार निरन्तर प्रयत्नशील है।
कृषि मंत्री श्री प्रभुलाल सैनी ने कहा कि कोटा के कृषि सामथ्र्य और सम्पन्नता को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार द्वारा ग्राम जैसा वृहद आयोजन किसान हित में यहां किया गया है। इसके अलावा भी कृषि में नवाचार और उन्नयन के प्रयास निरंतर किए जाते रहेंगे। परम्परागत कृषि के साथ औषधीय खेती एग्रो फोरेस्ट्री, फिशरी, पोल्ट्री आदि सभी क्षेत्रों में कोटा संभाग को अग्रणी बनाकर हम इस संभाग को देश में कृषि का सिरमौर बनाना चाहते हैं।