Jaipur – जयपुर के बस्सी ब्लॉक में चौथी क्लास में पढ़ने वाली हेमलता। अभी जिंदगी की गणित समझनी भी शुरू नही की थी कि हृदय की गंभीर बीमारी लग गई। मजदूरी करने वाले पिता के लिए जो महंगा इलाज संभव न था उसे संभव किया आरबीएसके राजस्थान ने। नारायणा हॉस्पिटल में उसका निशुल्क और सफल ऑपरेशन हुआ।
नारायणा हॉस्पिटल में उसका निशुल्क और सफल ऑपरेशन हुआ। अब हेमलता स्वस्थ है।