जसोल (बाड़मेर )- न्याय आपके द्वार अभियान के तहत ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर राजस्व लोक अदालत शिविरांे का आयोजन हुआ । इस दौरान आमजन की राजस्व संबंधित मामलों का समाधान किया गया । बालोतरा उपखंड अधिकारी प्रभातीलाल जाट , नायब तहसील दार किशनलाल मीणा , सरपंच जालमसिंह राठौड़ , ग्रामसेवक कृष्णसिंह राजपुरोहित ,सहित राजस्व विभाग के आला अधिकारी मौके पर उपस्थित थे ।
उपखंड अधिकारी प्रभातीलाल जाट ने बताया कि राजस्व लोक अदालतों के तहत आयोजित शिविरों में खाता विभाजन, सीमाज्ञान, पत्थरगढ़ी, नामान्तरकरण एवं राजस्व अभिलेख में रिकार्ड के शुद्धीकरण समेत विभिन्न कार्य मौके पर संपादित किए गए।
जसोल सरपंच जालमसिंह ने बताया कि राजस्व लोक अदालत शिविर के दौरान विभिन्न विभागों की व्यक्तिगत लाभ योजनाओं से संबंधित कार्य भी निष्पादित किए तथा उन्हांेने आमजन से शिविरांे मंे उपस्थित होकर लाभांवित होने की अपील की है। और पट्टा आवेदको को मोके पर पट्टा जारी किए गए ।