जसोल (बालोतरा)
मारू प्रजापति 28 खेड़ा, जसोल में श्रीयादे माता का 14वाँ वर्षी महोत्सव को लेकर भजन संध्या में भजन कलाकार शिवपुरी द्वारा गणेश वंदना औऱ गुरु वंदना कर भजन संध्या की शुरुआत की गई, ख्याति प्राप्त भजन सम्राट अशोक प्रजापत ने माता श्रीयादे के भजनों की सुन्दरतम प्रस्तुतियां दी। साथी कलाकार रामु माली ने शमां बांधे रखा । मंच संचालन राजू माली ने किया।
समदड़ी बगीची से श्री श्री 1008 संत श्री नरसिंग दासजी जी महाराज, कनाना मठाधीश परशुरामगिरी, श्री किशोरपुरी जी महाराज और दिनेशभारती जी महाराज के पावन सानिध्य में भजन संध्या का सफल आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक श्री मदन प्रजापत ने शिरकत की। धर्मप्रेमी समाज बंधुओं की उपस्थिति में प्रजापत समाज की ओर से पारंपरिक रीति रिवाजों से संतो और अतिथियों का बहुमान किया गया।जसोल-मारू प्रजापति समाज 28 खेड़ा जसोल द्वारा 14 वा श्री श्रीयादे माता वार्षिक उत्सव धूम धाम से मनाया गया/समाज सेवी केवल सियोटा ने बताया कि हर वर्ष की भाँती इस वर्ष भी 14वा दो दिवसीय वार्षिक उत्सव मनाया गया। जिसमें सोमवार रात्री भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें भजन गायक अशोक प्रजापत द्वारा सुरमधुर भजनों की प्रस्तुति दी गई।
लाभार्थीयो द्वारा बोलियो का चढ़ावा लिया गया मंगलवार प्रातःयजमानो द्वारा मन्दिर परिसर में यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें देवगिरी महाराज व् पंडित भागीरथ अवस्थी द्वारा मंत्रोनुसार आहुतियां दी गई एवं खुशियाली की कामनाए की गई।
सुबह 11बजे कलश यात्रा निकाली गई जिसमें सबसे आगे नन्ही मुनी बालिकाए, कच्ची घोड़ी नृत्य, झाकिया, श्रीयादे माता के जयकारो से कलस यात्रा रवाना की गई जिसमें होली चौक, नयापुरा रोड़, मनना वास,वडला चौक, प्रजापतों का धोरा, जोशियों का वास मेंन बाजार, घाचियो का चौक, बसस्टैंड होते हुए मन्दिर परिसर में विसर्जित की गई।
लाभार्थी परिवार द्वारा सीकर पर ध्वजा रोहण किया गया इस दौरान छात्र-छात्राओं के उत्साह वर्धन करने व् शिक्षा में बढ़ावा देने के लिए परितोषित एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का कार्यक्रम रखा गया।
मंच संचालित धर्मेंद्र सियोटा ने किया गया।
समारोह आयोजन पश्चात लाभार्थी परिवार त्रिलोकचंद, पुखराज, ओम प्रकाश, माणकचंद, द्वारकाप्रसाद पुत्र स्व. श्री किस्तूरचंद जी द्वारा महाप्रसादी वितरण की गई।
वर्षी महोत्सव के इस अवसर पर चम्पालाल छापरवाल,छगनलाल गेदर, मुनालाल भोभरिया, चम्पालाल बालोदिया, चम्पालाल लाडूणा, पेमाराम गुरिया, मांगीलाल सियोटा, भरत घोड़ेला, ओमप्रकाश सियोटा, सोनराज माहर,खेताराम घोडेला,ओमप्रकाश मानणीया, सिरेमल भोभरिया ओमप्रकाश निरानिया, केवल सियोटा, ललित किरोड़ीवाल देवीलाल भोभरिया,सुनीलाल गुरिया नरपत भोभरिया मनीष निरानिया एवं समस्त समाज बंधु उपस्थित थे।