जयपुर 14 जून। जापानी जोन नीमराणा एण्ड जेट्रो के प्रतिनिधियों ने पुलिस आयुक्तालय जयपुर में नवनिर्मित अत्याधुनिक “अभय कमाण्ड सेंटर” का अवलोकन किया।
पुलिस कमिश्नर श्री संजय अग्रवाल ने प्रतिनिधियों को आमजन की सुरक्षा एवं सहायता के संबंध में अत्याधुनिक तकनीकी संसाधनों, वीडियो सर्विलांस, 100 नंबर डायल सिस्टम, डिस्पेचर व फोरेंसिक तकनीक तथा इंटेलीजेंट ट्रेफिक मेनेजमेंट सिस्टम एवं कार्यप्रणाली के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही पुलिस व्हाट्सएप हैल्पलाइन, सीनियर सिटीजन हेल्पलाइन, महिला सुरक्षा एप्प, महिला गरिमा हेल्पलाइन के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस कंट्रोल रूम के जरिये अपराध नियंत्रण के साथ-साथ यातायात प्रबंधन में भी मदद मिलेगी।
पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) श्री गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम के लिए सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सहयोग से तैयार किए गए एवं राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत क्राईम हॉट स्पॉट एनालिसिस सॉफ्टवेयर के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जयपुर शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग देखने के लिये कंट्रोल रूम में एलसीडी स्क्रीन के साथ ही नये कम्प्यूटर व सॉॅफ्टवेयर का इस्तेमाल किया गया है। शहर में आने जाने के प्रमुख मार्गों व हाइवे पर लगे सीसीटीवी केमरों को जोडा गया है। इन कैमरों में नाइट विजन भी है। इनकी रिकार्डिंग एक माह तक सुरक्षित रखी जायेगी। वारदात करके भाग रहे बदमाश की रिकार्डिंग आने पर फेस डिटेक्शन सॉफ्टवेयर से उसकी पहचान की जा सकती है। कंट्रोल रूम में कॉल रिसीव करने के लिये 16 रिसीवर कार्य कर रहे हैं।