जिला कलक्टर की रात्रि चौपाल का संशोधित कार्यक्रम जारी
बाड़मेर, 06 जून। जिला कलक्टर की माह जून मंे आयोजित होने वाली रात्रि चौपालांे का संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया है।
बाड़मेर, 06 जून। जिला कलक्टर की माह जून मंे आयोजित होने वाली रात्रि चौपालांे का संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया है।
जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि 9 जून को सनाउ ग्राम पंचायत मंे जन सुनवाई एवं आंटिया ग्राम पंचायत मंे रात्रि चौपाल आयोजित होगी। इसी तरह 23 जून को भलीसर मंे जन सुनवाई एवं राणासर कला मंे रात्रि चौपाल का आयोजन होगा। उन्हांेने बताया कि रात्रि चौपाल मंे प्रत्येक ग्रामवार समस्याआंे पर चर्चा की जाएगी। चौपाल की समाप्ति पर खुली चौपाल मंे जन सुनवाई का आयोजन होगा। इसयें किसी भी प्रकार की मौसमी बीमारी, पशुआंे मंे बीमारी होने पर उसके उपचार, पेयजल एवं विद्युत व्यवस्था की स्थिति, राशन एवं पोषाहार वितरण के संबंध मंे समस्या होने पर जन सुनवाई की जाएगी।