-बबुगुलेरिया के विद्यालय मंे बनेंगे चार कक्षा कक्ष ,जन सुनवाई मंे ग्रामीणांे ने की मांग
बाड़मेर,15 जुलाई। कंटल का पार मंे आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने आमजन की समस्याएं सुनकर संबंधित विभागीय अधिकारियांे को प्राथमिकता से निस्तारण कर राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। इस दौरान बारिश होने के बावजूद रात्रि चौपाल मंे खासी तादाद मंे ग्रामीण मौजूद रहे।
इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने आमजन से बच्चांे का समय पर टीकाकरण करवाने, पोलियो की खुराक पिलाने एवं संस्थागत प्रसव कराने के लिए प्रेरित किया। जिला कलक्टर नकाते ने दीनदयाल विद्युतीकरण योजना के बारे मंे जानकारी देते हुए कहा कि इसके तहत प्रत्येक घर मंे विद्युत कनेक्शन हांेगे। इसलिए कोई भी परिवार सर्वे से पीछे नहीं रहना चाहिए। जिला कलक्टर ने स्वच्छ भारत मिशन मंे भी ग्रामीणांे से अपेक्षित सहयोग का अनुरोध किया। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने ग्रामीण विकास योजनाआंे की जानकारी देते हुए ग्रामीणांे से जागरूक होकर सरकारी योजनाआंे से लाभांवित होने की बात कही। इससे पहले बबुगुलेरिया मंे आयोजित जन सुनवाई के दौरान जिला कलक्टर नकाते के समक्ष ग्रामीणांे ने विद्यालय मंे कक्षा कक्ष निर्माण करवाने की मांग रखी। इस पर जिला कलक्टर ने दो कक्षा कक्ष सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम,एक ग्राम पंचायत मद तथा एक कक्षा कक्ष जिला कलक्टर स्तर से बनवाने का भरोसा दिलाया। इसी तरह क्षतिग्रस्त पानी के जीएलआर के संबंध मंे जलदाय विभाग के अधिकारियांे ने बताया कि इसको नाकारा घोषित कर दिया गया है। इसके स्थान पर नया जीएलआर बनाया जाएगा। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने इससे पहले महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत टांका निर्माण, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत निर्माणाधीन आवास का अवलोकन किया। उन्हांेने रामसर पंचायत समिति मुख्यालय पर निर्माणाधीन पंचायत समिति भवन का भी निरीक्षण कर गुणवत्ता सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए। रात्रि चौपाल के दौरान रामसर उपखंड अधिकारी विजयसिंह नाहटा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एसपी दीप्पन, विकास अधिकारी हनुवीरसिंह विश्नोई समेत विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।