दुर्घटनाओं में मृत व्यक्तियों के परिवार
जनों को आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत
बाडमेर, 14 जून। विभिन्न दुर्घटनाओं में व्यक्तियों की मृत्यु हो जाने के कारण मृतकों के परिवार जनों को राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
जिला कलक्टर (आपदा प्रबन्धन एवं सहायता) शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि पचपदरा तहसील क्षेत्र के वालाराम पुत्र लूम्बाराम मेघवाल निवासी टपरा, सताराम पुत्र उमाराम मेघवाल निवासी मेकरणा एवं वजाराम पुत्र रूगनाथराम चौधरी निवासी असाडा तथा बायतु तहसील क्षेत्र के खाजेन्द्र कुमार पुत्र मोहनलाल मेघवाल निवासी सालू जी का तला बायतु पनजी की सडक दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर प्रत्येक के परिवार जनों को पचास- पचास हजार रूपये की राशि आर्थिक सहायता के रूप में स्वीकृत कीे गई है।

