जयपुर, 12 जून। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रदेश के राजसमंद जिले के आर.के. राजकीय जिला अस्पताल को ओपीडी, दुर्घटना एवं आपातकालीन, आईसीयू, ब्लड बैंक एवं लेबर रूम जैसी 18 विभागों में विभिन्न 8 मापदण्डों में 82 प्रतिशत अंक मिलने पर नेशनल क्वालिटी सर्टिफिकेशन के लिये चयन किया गया है।
अतिरिक्त मिशन निदेशक एनएचएम श्री बी.एल. कोठारी ने बताया कि अस्पताल में सेवा प्रावधान, रोगी अधिकार, इनपुट्स, सहयोग सेवायें, क्लिनिकल सेवायें, संक्रमण नियंत्रण, गुणवत्ता प्रबंधन एवं आउटकम जैसे आठ क्षेत्रों व ओपीडी, इनडोर, दुर्घटना एवं आपातकालीन, आईसीसू, ब्लड बैंक, एनआरसी, पीडियाट्रिक वार्ड, मैटरनिटी वार्ड, एसएनसीयू, आपरेशन थियेटर, पोस्ट पार्टम यूनिट, लेबोरेट्री, रेडियोलाजी, फार्मेसी, आक्जिलरी सेवा, मोर्चरी, सामान्य प्रशासन एवं लेबर रूम 18 विभागों का विभिन्न मापदण्डों पर नेशनल टीम ने असेसमेंट किया था।