बाड़मेर, 30 मार्च। राजस्थान सरकार ने महत्वपूर्ण परिवर्तन किया है, आंगनबाड़ी केन्द्र अब आंगनबाड़ी पाठशाला के रूप मंे जाने जाएंगे। आंगनबाड़ी पाठशाला नौनिहालांे के लिए वरदान साबित होगी। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने गुरूवार को आंगनबाड़ी पाठशाला जूनी आटी मंे प्रारंभिक बाल्यावस्था शिक्षा कार्यक्रम के तहत आयोजित जिला स्तरीय शिक्षण सामग्री वितरण समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के रूप मंे कही।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि आंगनबाड़ी पाठशालाओं मंे नौनिहालांे को सहज भाषा एवं खेल के जरिए प्रारंभिक शिक्षा से जोड़ने की पहल की गई है। इसके लिए ड्रेस,बस्ते एवं शिक्षण सामग्री उपलब्ध करवाई गई है। उन्हांेने ग्रामीणांे से कहा कि वे छह वर्ष से कम आयु वाले बच्चांे को नियमित रूप से आंगनबाड़ी पाठशाला भेजकर प्रारंभिक शिक्षा से जोड़े। जिला कलक्टर शर्मा ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहयोगिनी को भी नौनिहालांे की रूचि एवं राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप शिक्षण करवाने के निर्देश दिए।

