धोरीमन्ना – पिछले दिनो से हो रही तेज बारिश के कारण उपखण्ड क्षेत्र के अरणियाली ग्राम पंचायत के राजस्व गांव आलेटी, सियागो की बेरी, गोदारो की बेरी, रामपुरा एवं पुरावा गांव के किसानो के खेतो एवं घरो में बरसाती पानी के साथ-साथ नर्मदा नहर का पानी भी आॅवरफ्लो होने से लोगो के घरो में घुस गया। जलमग्न हुई किसानो की ढाणियो में रखा जीरा, अरण्डी, गेंहू एवं बाजरा सहित घरेलू सामान पानी में डूब गया। गुरुवार को विकास अधिकारी नरेन्द्र सोऊ ने आलेटी गांव के सार्वजनिक भवन में रूके अभावग्रस्त लोगो खाने पीने की सामग्री दी। वहीं नायब तहसीलदार भागीरथराम विश्नोई ने पानी से अभावग्रस्त ढाणी एवं खेतो का सर्वे के लिए टीम गठित करके सही जांच रिपोर्ट बनवाने की हिदायत दी।
विकास अधिकारी सोऊ ने अरणियाली के गोदारो की बेरी राजस्व गांव में पानी में डूबी ढाणियो का जायजा लिया तथा ढाणी में रह रहे लोगो को उचित स्थान की बात कही। इस दौरान पंचायत प्रचार अधिकारी सत्यनारायण बैरवा, ग्रामसेवक विरधाराम गोदारा, पटवारी जयकिशन सियाग, पूर्व सरपंच भेराराम खोथ भी साथ रहे।
डाॅ विश्नोई ने चिकित्सा व्यवस्था का किया निरीक्षण : –
अरणियाली ग्राम पंचायत के आलेटी गांव में पानी से अभावग्रस्त ढाणियो के लोगो को गांव के जगदम्बा मंदिर पर बने सार्वजनिक सभाभवन में इलाज के लिए नियुक्त चिकित्सा कार्मिको की चिकित्सा व्यवस्था का निरीक्षण किया। तथा मरीजो की स्वास्थ्य जांच भी की। उन्होंने कार्मिको को पानी से भरे क्षेत्र में डीडीटी छिड़काव की भी हिदायत दी।

