बाड़मेर जिले के शिव विधानसभा के काश्मीर गांव निवासी राजुदास करीब पांच माह पूर्व नौकरी करने के लिए अपने एक रिश्तेदार के साथ सऊदी अरब गया था। राजुदास के परिवार वालों के मुताबिक उसे वहां पर बकरियों को चराने का काम मिला था राजूदास के परिजनों ने बताया कि एयरपोर्ट आॅथोरिटी जयपुर से उनके पास फोन आया कि राजूदास का शव शुक्रवार को सुबह जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंच जाएगा। उसकों लेने के लिए आने की बात कही। इस पर राजूदास के परिजन भूरदास, मनोहरदास, राजडाल सरपंच मनोहरसिंह भाटी, मुकनाराम चौधरी व अमृत जैन एयरपोर्ट जयपुर पहुंच चुके है। शुक्रवार को राजुदास का शव लेकर काश्मीर आएंगे। पिछले 88 दिन से काश्मीर निवासी राजूदास का शव सउदी अरेबिया से भारत लाने को लेकर कवायद चल रही थी। जो अब पूरी हो गई है। 19 फरवरी को राजुदास के परिवार वालों को सऊदी अरब में राजुदास की मौत की सूचना मिली। सूचना मिलने के बाद से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। 19 फरवरी से उसका पुरा परिवार राजुदास शव भारत लाने के लिए तड़प रहे है। जहां परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है वहीं सऊदी में राजुदास का शव अंतिम संस्कार का इंतजार कर रहा है।
ढाई महिने से राजूदास की बॉडी का इंतजार
राजूदास के घर वाले उन्नीस फरवरी के बाद राजूदास के शव आने का इंतजार कर रहे है। इसको लेकर उन्होंने सांसद, विधायकों से मिलकर गुहार की थी। जिसमें सभी नेताओं ने उन्हें आश्वासन दिया था कि वे उच्च स्तर पर इस बात को पहुंचाकर जल्द राजूदास का शव भारत लाएंगे। लेकिन ढाई माह बीतने के बाद अब शव भारत आने की उम्मीद जगी है।