– सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री
जयपुर, 11 मई। मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष 2016-17 के अनुसरण में राज्य सरकार ने बाड़मेर जिले में दो आवासीय विद्यालयों के संचालन के लिए प्राचार्य, शिक्षकों व अन्य कार्मिकों के 55 पदाें की स्वीकृति प्रदान की है। विज्ञान संकाय के लिए 31 पद एवं कला संकाय के लिए 24 पद स्वीकृत किये गये हैं। ये सभी पद प्रतिनियुक्ति से भरे जायेंगे।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. अरूण चतुर्वेदी ने बताया बाड़मेर जिले के जेसिन्दर स्टेशन पर बालक एवं सर्वजन बालिका आवासीय विद्यालय शिक्षा सत्र 2017-18 से शुरू किया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि आवासीय विद्यालयों में विज्ञान एवं कला संकाय का संचालन किया जायेगा।
इन विद्यालयों में कक्षा 6 से 12 तक प्रति कक्षा में 40-40 छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया जायेगा। इस तरह प्रत्येक विद्यालय में 280-280 छात्र-छात्रायें प्रतिवर्ष अध्ययन कर सकेंगे। प्रवेश आनलाईन प्रक्रिया के तहत किया जायेगा।
डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि अनुसूचित जाति राजकीय बालक विद्यालय में 60 प्रतिशत अनुसूचित जाति, 15 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति, 15 प्रतिशत अन्य पिछड़ा वर्ग एवं 10 प्रतिशत आर्थिक पिछड़ा वर्ग के बच्चों के लिए आरक्षित होगा। इसी प्रकार मुख्यमंत्री सर्वजन बालिका राजकीय विद्यालय में 40 प्रतिशत सामान्य वर्ग की आर्थिक पिछड़ा वर्ग, 30 प्रतिशत अन्य पिछड़ा वर्ग, 20 प्रतिशत अनुसूचित जाति एवं 10 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति वर्ग की छात्राओं को प्रवेश के लिए सीटों का निर्धारण किया गया है।