राज्यमंत्री पुष्पेंद्र सिंह शेखावत के जन्मदिन के उपलक्ष में ब्लड डोनेशन का प्रोग्राम रखा गया है राजस्थान विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने विद्युत बाड़मेर के विद्युत कर्मचारी ब्लड डोनेशन देने के लिए बाड़मेर से बाली की ओर रवाना हुए जिनको बाड़मेर के युवा उधमी राजेंद्र सिंह सिंह चौहान ने हरी झंडी दिखाई वह रवाना किया गया इसमें शामिल हुए भाजपा कार्यकर्ता भेराराम देवासी भाजपा पशुपालन प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष निंबाराम भुरटिया वह कार्यकर्ता जुजाराम लंगेरा ताजाराम जी पतरासर सहीतअन्य कई लोग शामिल हुए ।