बालोतरा( बाडमेर)- मरूगंगा लूनी के आने से छतरियों का मोर्चा पुल के ऊपर से पेयजल की लाइन को जलदाय विभाग के कर्मचारियों ने क्रेन व् जेसीबी की मदद से पुल के बीच में आयी हुई को वापस किनारे किया गया ।
प्रशासनिक अधिकारी आमजन को पानी से दूर रहने की हियादत दी जा रही है । उपखंड अधिकारी प्रभातीलाल जाट लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं नदी के पानी पर नजर बनाए हुआ हैं ।