बालोतरा( बाड़मेर ) – मरूगंगा लूनी के जलस्तर में हुई बढ़ोतरी , प्रशासनिक अधिकारी लगातार नजर बनाए हुए हैं ।
छतरियों के मोर्चा पुल पर पानी का बहाव तेज हैं नायब तहसीलदार किशनलाल मीणा ,जसोल चौकी प्रभारी चेलाराम कटारिया मोके पर मौजूद । लोगो को पानी से दूर रहने की हियादत दी जा रही है , पानी देर रात्रि में और बढ़ेगा लूनी में लगातार हो रही है पानी की आवक ।

