मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे से बुधवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में वर्ष 2015 बैच के आईएएस प्रोबेशनर्स ने मुलाकात की। श्रीमती राजे से यह उनकी शिष्टाचार भेंट थी।
श्रीमती राजे ने सभी आईएएस प्रोबेशनर्स को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे पूरी निष्ठा, लगन एवं ईमानदारी के साथ राजकीय कर्तव्य एवं दायित्व का निर्वहन करें।
मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वाले आईएएस प्रोबेशनर्स में श्री लोकबंधु, श्री नीलाभ सक्सेना, श्री निशांत जैन, श्री खुशाल यादव, श्री सौरभ स्वामी, सुश्री पूजा कुमारी पार्थ, श्री इन्द्रजीत यादव तथा सुश्री अंजली राजोरिया शामिल थीं।