भारत की मुस्लिम महिलाओं को लेकर पश्चिम बंगाल में सक्रिय हिन्दू संगठन “हिन्दू संहति” के प्रमुख तपन घोष ने विवादित बयान देकर बवाल खड़ा कर दिया है।
एक रिपोर्ट के अनुसार तपन घोष ने कहा है कि, भारत की सभी मुस्लिम महिलाएं जो आत्मसम्मान चाहती है, वो हिम्मत करें और हिन्दू युवको से शादी करें जिस से वो तीन तलाक और हलाला जैसी जलालत से बच सके ऐसा करने पर महिलाओं को बराबरी का हक़ तो मिलेगा ही साथ ही उनका आत्मसम्मान भी कभी खतरे में नहीं आएगा।