योग के प्रति सजगता पैदा करने के लिए निकली योग रैली
योग दिवस 21 जून को मनाया जायेगा
बालोतरा
अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के सफल आयोजन एवं योग के प्रति सजगता पैदा करने के लिए गुरूवार को योग रैली का आयोजन राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय से किया गया। रैली को उपखण्ड अधिकारी प्रभातिलाल जाट ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली में ग्रीष्मकालीन आवासीय प्रशिक्षण शिविर के शिक्षक – शिक्षिकाएं, स्काउट गाईड, अभिरूचि प्रशिक्षण शिविर के बालक बालिकाओं ने भाग लिया। संभागियों ने योग के महत्व को प्रदर्शित करने वाले अनेक नारो ंके साथ अन्तराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम में एमबीआर महाविद्यालय बालोतरा में प्रात: साढे 6 बजे आने का आव्हान किया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डा राजेन्द्र जैन, रैली प्रभारी डा रामेश्वरी चौधरी, सह प्रभारी नरेन्द्र परिहार , माणक कच्छवाह, गायत्री लाडला, केशाराम पुरोहित, चन्दणाराम, जगदीशपुरी सहित अनेक लोगों ने सहयोग प्रदान किया। उन्होने बताया कि योग दिवस को लेकर प्रभात फेरी 18 जून तक, 19 को साईकल रैली, 20 को नुकड सभाए एवं 21 को प्रात: सामुहिक योग के साथ योग सेमीनार, कार्यशाला व्याख्यान तथा योग विषयंक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।