जोधपुर सम्भाग के सभी जिलो में नदी नाले और बांध उफान पर है.पाली में बारिश आमजन के लिए आफत बन चुकी है.
पाली जिले में भारी बारिश के चलते ढोला गाँव में कई लोग फंस गए है.
पानी के बीच छत पर पर लोगो ने शरण ले रखी है. लोगो को निकालने के लिए पाली जिला कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ विश्नोई अधिकारियो के साथ एनडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद है. साथ ही जिला स्तर के सभी अधिकारी भी मौके पर है. पाली जिले के सांडेराव के ढोला गाँव के लगातार हालात खराब बने हुए है. जहा पर पानी में फंसे लोगो को बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे है.।
सूत्रो के अनुसार पाली जिले के ढोला गाव में फोर लेंन निर्माण कार्य और तालाबो के ऑवर फ्लो होने से गाव के घरो में पानी घुस गया।
हालातो की सुचना मिलते ही पाली जिला कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा खुद लोगो को राहत पहुचाने केलिए तालाब बनी सड़को पर उत्तर कर पुलिस प्रसासनिक और NDRF की टीम समाज सेवको के साथ राहत कार्य करते नजर आये।
वही ढोला की सड़को पर नाव की सहायता लेकर लोगो को सुरक्षित स्थल पर पहुचाया जा रहा है।
पाली पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव भी आमजन की सुरक्षा के लिए मुस्तैद नजर आ रहे है वही भार्गव अधिकारियो से पल पल की जानकारी भी ले रहे है।
पाली के अतिरिक्त जिला कलेक्टर भागीरथ विश्नोई ने कहा अफवाहों पर ध्यान ना दे प्रसासक 24 घण्टे आपकी सुरक्षा में तैनात किसी तरह की कोई मदद या जानकारी के लिए निकटम पुलिस से संपर्क स्थापित करने की अपील भी की।
पली जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने पाली सिरोही ऑनलाइन को बताया की अब तक एनडीआरएफ़ और ज़िला प्रशासन ने ढोला में 104लोगों को निकाल लिया है।
जिला कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा सोमवार को ढ़ोला गांव में तालाब के ऑवरफ्लो के कारण पानी में फंसे लोगों की सहायता व बचाव कार्य में मौके पर उपस्थित रहे एवं लोगों को पानी से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। जिला कलेक्टर ने ढोला में एनडीआरएफ की टीम व बाढ़ बचाव कार्य से संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश देकर रेस्क्यू व्यवस्था की मॉनटरिंग की। ढोला में दूसरी एनडीआरएफ टीम की मदद् से पानी में घिरे लोगो को बाहर निकाला और उनको धर्मशालाओं व ऊचे स्थानों पर ठहराया। इस कार्य में हेलिकॉप्टर से लोगों को बाहर निकालने का प्रयास किया गया। उनके लिए भोजन पैकेट, पानी, दुध व चिकित्सा की व्यवस्था की। सूचना मिलते ही जिला कलक्टर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर भागीरथ विश्नोई, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक, उप अधीक्षक पुलिस एवं संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंचे और तुरंत हेलीकोप्टर, नाव की मदद् से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुचाया। पानी में गिरे लोगो के लिए भोजन, पानी व चिकित्सा की व्यवस्था की गई। इसके साथ ही पशुओं की चिकित्सा के लिए सभी इंतजाम किए गए। जिला कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने कहा कि अतिवृष्टि या जलभराव के बारे में जिला प्रशासन को शीघ्र सूचना दे साथ ही जिला स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष के टेलिफोन नम्बर 02932-222243 व 02932-222069 पर तुरंत सूचना दे।
वही पाली सासद और केन्दीय मंत्री पी पी चौधरी ने भी पाली जिले के हालातो को लेकर अधिकारियो से जानकारी ली और हर सम्भव मदद की बात की।
पाली सासद और केन्द्रीय मंत्री श्री चौधरी के समर्थक विजय मरुधरा भी जोधपुर से ढोला पहुच कर राहत कार्यो में मदद की जहा जिला प्रमुख प्रेमा राम सीरवी ने लोगो को खाने के पैकिट भी वितरण किये जिला प्रमुख ने जिला पुलिस और जिला प्रसासन के प्रयासों की सराहना भी की जिला बीजेपी अध्यक्ष करण सिंह नेतरा पाली प्रधान सहित पुलिस dy sp अमर सिंह चम्पावत सरपच सरोज कुँवर सहित पुलिस परसस्निक अधिकारियो नेताओ जनप्रतिनिधियो का समूह मदद को लगा हुआ है।
सुमेरपुर विधायक और उप मुख्य सचेतक मदन राठौड़ भी जयपुर से रवाना हो चुके है।
पाली जिला कॉग्रेस अध्यक्स चुन्नी लाल चाडवास ने कहा यह समय आरोप प्रत्यारोप का नही पाकृतिक विपदा की घड़ी में हम सभी को एक होकर मानवीय सरोकार के लिए बाढ़ पीडितो के लिये आगे आना होगा।
जिला कॉग्रेस अध्यक्ष ने परसस्निक अधिकारियो से हालात की जानकारी ली