लिखमीदास युवा वाहिनी का शुरू हुआ महा सदस्यता अभियान, समाज का सबसे बड़ा संगठन बनेगा युवा वाहिनी
जोधपुर – संत श्री लिखमीदास युवा वाहिनी का सदस्यता अभियान किया गया शुरू , बड़ा रामद्वारा सूरसागर जोधपुर के महन्त श्री रामप्रसादजी महाराज के पावन सानिध्य में महा सदस्यता अभियान शरू किया गया । महाराज श्री ने सदस्य पत्र व संत शिरोमणी श्री लिखमीदासजी महाराज का चित्र देकर कार्यकर्ताओ को सम्मानित करते हुए युवा वाहिनी को माली समाज का सबसे बड़ा संगठन बनाने की बात की।
जोधपुर – संत श्री लिखमीदास युवा वाहिनी का सदस्यता अभियान किया गया शुरू , बड़ा रामद्वारा सूरसागर जोधपुर के महन्त श्री रामप्रसादजी महाराज के पावन सानिध्य में महा सदस्यता अभियान शरू किया गया । महाराज श्री ने सदस्य पत्र व संत शिरोमणी श्री लिखमीदासजी महाराज का चित्र देकर कार्यकर्ताओ को सम्मानित करते हुए युवा वाहिनी को माली समाज का सबसे बड़ा संगठन बनाने की बात की।
इस अवसर पर युवा वाहिनी के संरक्षक अरविन्द सांखला, ( चैयरमेन शिक्षा समिति जिलापरिषद् जोधपुर व भारत सेवा संस्थान ) के नरपतसिंह कच्छवाह , युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष चिमनाराम कच्छवाह , संत कल्याणदास जी महाराज व जोधपुर शहर जिला के जिला अध्यक्ष नरसिंह गहलोत , महेन्द्रपाल भोपालगढ़ , जिला उपाध्यक्ष नरसिंह देवड़ा बालेसर , अध्यक्ष प्रकाश गहलोत रामपुर , अध्यक्ष भारत परिहार केरु ,महेंद्र चोखा , कैलाश ,अशोक सहित प्रमुख पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।