बालोतरा बाड़मेर – उपखण्ड अधिकारी प्रभातीलाल जाट ने किया निरिक्षण उपखण्ड अधिकारी के साथ बालोतरा पटवारी सुजाराम व् तैराक धिंगड़ मल परिहार थे । सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि लूनी नदी में जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही हैं ,नदी के आसपास के क्षेत्र में नही जाने ही हियादत दी जा रही है
उपखंड में 12 घण्टे से बरसात जारी, रुक रुककर जारी बरसात का दौर,
उपखंड के कई तालाब हुए लबालब, खेतो में जलभराव से किसानो की बढ़ी चिंता,
लूणी नदी के जलस्तर में फिर हुई बढ़ोतरी।
पचपदरा के लीक क्षेत्र में पानी का तेज बहाव,
पाटोदी के कोडुका गांव में दो कच्चे मकान ढहने की सुचना,
लूणी नदी के बहाव पर प्रशासन की नजर।