बालोतरा – मरूगंगा लूनी का पानी हुआ कम , छतरियों को मोर्चा पुल पर आज आवाजाही शुरू हो सकती हैं , पानी के कम होने से प्रशासन ने जरूर थोड़ी राहत की सांच ली , लेकिन उपखंड अधिकारी प्रभातीलाल जाट नजर बनाए हुए हैं , वही आस पास के क्षेत्रों में रात्रि में बारिश हुई है जो आवश्यकता से अधिक होकर आफत बन गयी है