चौहटन(बाड़मेर)
दक्ष महाविद्यालय का वार्षिकोत्सव तरंग कार्यक्रम कल
इंडियन आईडल फेम मोती खान देंगे कार्यक्रम में संगीत की प्रस्तुतियां
महाविद्यालय के छात्र छात्राएं भी देंगे रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुतियां
चौहटन विधायक तरूणराय कागा होंगे आयोजन के मुख्य अतिथि
पीसीसी सचिव शम्मा खान करेगी समारोह की अध्यक्षता
उपखंड अधिकारी जीतेंद्र सिंह नरुका ,विकास अधिकारी राजेंद्र कुमार,युवा लेखक जोधपुर माधव राठोड व एडवोकेट सुरताराम मेगवाल विशिष्ठ अतिथि के रूप में करेंगे शिरकत
रविवार शाम को चौहटन ग्राम पंचायत के प्रांगण में होगा वार्षिकोत्सव कार्यक्रम

