बाड़मेर, 24 जून। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने एक आदेश जारी कर विकास अधिकारियांे की ओर से अनिश्चितकालीन असहयोग आंदोलन मंे भाग लेने की वजह से सुचारू रूप से राजकाज संपादित करने के लिए उपखंड अधिकारियांे, तहसीलदारांे, सहायक अभियंताआंे एवं ब्लाक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियांे को विकास अधिकारियांे का कार्यभार सौंपा है।
जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि सहायक अभियंता मनरेगा रामलाल जैन को बाड़मेर पंचायत समिति, उपखंड अधिकारी हेतराम चौहान को बायतू पंचायत समिति, सहायक अभियंता मनरेगा बालोतरा संजय दवे को बालोतरा, बीईईओ गिड़ा लच्छाराम सियाग को गिड़ा, उपखंड अधिकारी सिवाना अंजुम ताहिर शमा को सिवाना पंचायत समिति के विकास अधिकारी का कार्य भार सौंपा गया है। उन्हांेने बताया कि तहसीलदार समदड़ी सुरेन्द्र खागरोत को समदड़ी, उपखंड अधिकारी सिणधरी नाथूसिंह को सिणधरी, सहायक अभियंता आईडब्ल्यूएमपी सोहनलाल को गुड़ामालानी, तहसीलदार सेड़वा सूरजभान विश्नोई को धनाउ, उपखंड अधिकारी चौहटन भागीरथराम को चौहटन, उपखंड अधिकारी रामसर विजयसिंह नाहटा को रामसर, सहायक अभियंता मनरेगा धोरीमन्ना भेराराम को धोरीमन्ना एवं सहायक अभियंता हनुमानराम को कल्याणपुर पंचायत समिति का कार्यभार सौंपा गया है। उन्हांेने बताया कि इन अधिकारियांे को अग्रिम आदेशांे या विकास अधिकारियांे के आंदोलन से पूनः कार्य पर लौटने तक आवंटित पंचायत समिति के विकास अधिकारी एवं कार्यक्रम अधिकारी के पद का समस्त कार्यभार संपादित करने के निर्देश दिए गए है।