विश्व हिंदू परिषद के अंतराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ प्रवीण तोगड़िया का आज धोरीमन्ना का दौरा इस दौरान जैविक कृषि आधारित उन्नत खेती समृद्ध किसान आधारित कार्यशाला कार्यक्रम में की शिरकत , धोरीमन्ना टैगलाइन नेटवर्क द्वारा चहके चिड़िया महके द्वार कार्यक्रम के परिंडा अभियान के तहत परिण्डे लगवाकर उसमे पानी डाला और कहा कि मूक प्राणियों की प्यास बुझाने के लिए ऐसे पुण्यार्थ कार्य करते रहो ।
इसके साथ ही ग्रुप सदस्य पुलिस अधिकारी गुड़ामालानी वृताधिकारी रामनिवास सुंडा, थानाधिकारी अमरसिंह, चौहटन थानाधिकारी ओमप्रकाश बिश्नोई, धोरीमन्ना थानाधिकारी सुरेश सारण, रागेश्वरी थानाधिकारी राजेश बिश्नोई ।