धोरीमन्ना। उपखण्ड क्षेत्र में चार दिनो से लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। क्षेत्र के चेनपुरा, अरणियाली एवं बोर चारणान ग्राम पंचायत के गांवो के किसानो के ढाणियो में पानी घुस जाने से घरो में रखा खाने पीने का सामान पानी में डूब गया। लोगो ने पानी से घिरे लोग ऊपरी स्थान पर जाकर रूक गए है, जिन्हे बुधवार को विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओ ने अनाज एवं बिस्किट व नमकीन वितरित की।
इस दौरान बजरंग दल के जिला सह संयोजक सोहन सोनी, प्रखण्ड मंत्री महेश जाणी, अरविंद जैन, भीमजी सोनी विशाल राठी, ललित संखलेचा, विधार्थी प्रमुख दिनेश तेतरवाल, गोविंद चौधरी, दिनेश गौड़, बीरबल विश्नोई, हीरालाल खत्री, नरपत सोनी, चेनपुरा खंड सयोंजक रामजीवन जाणी जुंजारसिंह, भजन कड़वासरा, दिनेश कड़वासरा, गोपी विश्नोई, अर्जुन अहम्पा, मुलाराम नामा समेत कई कार्यकर्ता ने अतिवृष्टी क्षेत्र में फंसे लोगो को अनाज, बिस्किट एवं नमकीन वितरित किए।