-जिला कलक्टर ने राणासर कला मंे आमजन की समस्याएं सुनकर दिए समाधान करने के निर्देश।
बाड़मेर, 23 जून। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने राणासर कला मंे आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान बैकिंग कारेस्पोंडेंस की ओर से भुगतान संबंधित अनियमितताआंे को गंभीरता से लेते हुए समस्याआंे का समाधान नहीं होने पर बैंकर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए।
रात्रि चौपाल मंे जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते के समक्ष ग्रामीणांे ने आईसीआईसीआई बैंक के बैकिंग कारेस्पोंडेंस की ओर से खाता धारकांे को आधा-अधूरा भुगतान करने, कम भुगतान देने संबंधित समस्या से अवगत कराया। इस पर जिला कलक्टर नकाते ने संबंधित बैंकर्स अगर कुछ दिनांे मंे शिविर लगागार ग्रामीणांे का समस्त भुगता नहीं करता है तो उसके खिलाफ पुलिस मंे एफआईआर दर्ज कराई जाए। जिला कलक्टर ने इस दौरान विभिन्न फ्लैगशीप योजनाआंे की जानकारी देते हुए आमजन को जागरूक होकर इससे लाभांवित होने की अपील की। उन्हांेने ग्रामीणांे से विभिन्न योजनाआंे के बारे मंे फीडबैक लिया। उन्हांेने खाद्य सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाली सामग्री, पोषाहार के बारे मंे जानकारी ली। इस दौरान तीन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताआंे की सेवाएं संतोषजनक नहीं होने संबंधित प्रकरण की जांच करने के निर्देश दिए गए। रात्रि चौपाल के दौरान शौचालय प्रोत्साहन की राशि दिलवाने, मनरेगा मजदूरी का भुगतान करवाने, कटान रास्ता खुलवाने, रामावि भागभरे की बस्ती मंे पेयजल सुविधा, जालबेरी से गोदारो की ढाणी सड़क का डामरीकरण करवाने, गोचर एवं ग्राम पंचायत की भूमि का सीमाज्ञान करने, राशन सामग्री नहीं मिलने, बीपीएल कार्ड बनवाने समेत विभिन्न प्रकार की समस्याआंे संबंधित परिवाद ग्रामीणांे की ओर से प्रस्तुत किए गए। जिला कलक्टर ने इससे पहले भलीसर मंे आयोजित जन सुनवाई के दौरान आमजन की समस्याएं सुनी। जिला कलक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियांे को प्राथमिकता से आमजन की समस्याआंे का समाधान कर राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।