बालोतरा ।
बालोतरा निवासी सीनियर डॉक्टर संतोष सिंह शिवनानी अपनी धर्मपत्नी श्री मति रजनी शिवनानी के साथ आज अमेरिका की यात्रा पर रवाना हुए ।मंगलवार साय बालोतरा रेलवे स्टेशन से मालाणी एक्सप्रेस से रवाना होने स्टेशन पर शहर के अनेक लोगो द्वारा गुलदस्ता भेट कर सफल यात्रा की कामना की ।इस अवसर पर बालोतरा केमिस्ट एशोसिएशन अध्यक्ष कांतिलाल मेहता , हुलास बाफना , मोहम्मद यूसुफ ,सुरेशचंद्र , गोपाल सिंह सहित इनरव्हील क्लब की सदस्यो ने भी रजनी शिवनानी को गुलदस्ता भेट कर सफल यात्रा की कामना की ।
बालोतरा निवासी सीनियर डॉक्टर संतोष सिंह शिवनानी अपनी धर्मपत्नी श्री मति रजनी शिवनानी के साथ आज अमेरिका की यात्रा पर रवाना हुए ।मंगलवार साय बालोतरा रेलवे स्टेशन से मालाणी एक्सप्रेस से रवाना होने स्टेशन पर शहर के अनेक लोगो द्वारा गुलदस्ता भेट कर सफल यात्रा की कामना की ।इस अवसर पर बालोतरा केमिस्ट एशोसिएशन अध्यक्ष कांतिलाल मेहता , हुलास बाफना , मोहम्मद यूसुफ ,सुरेशचंद्र , गोपाल सिंह सहित इनरव्हील क्लब की सदस्यो ने भी रजनी शिवनानी को गुलदस्ता भेट कर सफल यात्रा की कामना की ।