जयपुर, 29 मई। राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती मनन चतुर्वेदी को उनकी संस्था सुरमन संस्थान को महाराष्ट्र के पुणे में स्थित वीर साँवरकर मंडल द्वारा सामाजिक क्षेत्र में किये गए उल्लेखनीय कायोर्ं के लिए वीर साँवरकर राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया गया है। यह पुरस्कार पहली बार किसी राजस्थानी संस्था को प्राप्त हुआ है ।
महाराष्ट्र सरकार के खेल, युवा कल्याण और सांस्कृतिक मंत्री, श्री विनोद तावड़े ने श्रीमती मनन चतुर्वेदी को यह पुरुस्कार प्रदान किया ।
उल्खेनीय है कि श्रीमती मनन चतुर्वेदी विगत 20 वषोर्ं से अनाथ, असहाय, और गरीब बच्चों के पालन पोषण का कार्य बिना किसी सरकारी सहायता के कर रही हैं । संस्थान द्वारा बच्चों के पालन-पोषण के लिए थियेटर, शार्ट मूवी, बोगेनवेलिया मैगजीन, अपने हाथों से पेंटिंग बनाई गई। वर्तमान में श्रीमती चतुर्वेदी 127 बेसहारा बच्चों का पालन पोषण कर रही हैं। संस्थान द्वारा 570 बच्चों को माता पिता के साथ पुनर्वासित किया जा चुका है।