पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन स्थित फुलाद बाँध के ओवरफ्लो होने के बाद उसका पानी भगवानपुरा बिठुडा कलां गाँव के आगे तक पहुंचा, इस कारण आज देर शाम तक पाली बांडी नदी का जलस्तर बढ़ने की संभावना हैं |
अरावली रेज में जारी झमाझम बारिश से जिले के कई नदी नाले उफान पर चल रहे हैं जिसको लेकर पाली प्रशासन अलर्ट पर हैं….पाली लोर्डिया बाँध ओवरफ्लो हुआ, देर रात से जारी बारिश के बाद तेज़ हुई पानी की आवक.. वही बारिश के चलते पानी की आवक जारी है