दिव्यांगांे से निःशुल्क पंजीयन करवाने की अपील
बाड़मेर, 28 जुलाई। राज्य में विशेष योग्यजनों के सशक्तिकरण एवं कल्याण के लिए उन्हें चिन्हित पंजीकरण करने का विशेष अभियान चलाकर उन्हे लाभान्वित किया जाना है। इस के लिए पंडित दीन दयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन चिन्हीकरण एवं पंजीयन 24 सितंबर तक जिले के समस्त ई मित्रांे के माध्यम से निःशुल्क पंजीयन किया जा रहा है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सुरेन्द्र कुमार पूनिया ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से विशेष योग्यजनों की 21 श्रेणीया चिन्हित की गई है। इसमें अंधता, अल्पद्वष्टि,कुष्ठरोग,श्रवण बाधित,चलन निःशक्तता,बोनापन,बौद्विक अक्षमता,मानसिक रोगी,स्वलीनता, प्रमस्तिक घात मासपेशीय दुर्विकास,कोनिक न्युरोलोजिकल कण्डीशन,स्पेसिफिक लर्निग डिसेबालिडी,मल्टीपल स्फलेरोसीस, वाक एंव भाषा
बाड़मेर, 28 जुलाई। राज्य में विशेष योग्यजनों के सशक्तिकरण एवं कल्याण के लिए उन्हें चिन्हित पंजीकरण करने का विशेष अभियान चलाकर उन्हे लाभान्वित किया जाना है। इस के लिए पंडित दीन दयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन चिन्हीकरण एवं पंजीयन 24 सितंबर तक जिले के समस्त ई मित्रांे के माध्यम से निःशुल्क पंजीयन किया जा रहा है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सुरेन्द्र कुमार पूनिया ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से विशेष योग्यजनों की 21 श्रेणीया चिन्हित की गई है। इसमें अंधता, अल्पद्वष्टि,कुष्ठरोग,श्रवण बाधित,चलन निःशक्तता,बोनापन,बौद्विक अक्षमता,मानसिक रोगी,स्वलीनता, प्रमस्तिक घात मासपेशीय दुर्विकास,कोनिक न्युरोलोजिकल कण्डीशन,स्पेसिफिक लर्निग डिसेबालिडी,मल्टीपल स्फलेरोसीस, वाक एंव भाषा
निःशक्तता,थैलेसीमिया,हीमोफीलिया,सीफल सैल डिजीज,बहु निशक्तता,तेजाब हमला पीडीत,पार्किसंस रोग शामिल है। उन्हांेने बताया कि इन श्रेणियांे मंे शामिल दिव्यांग अपने नजदीक ई-मित्र या अटल सेवा केन्द्र पर जाकर अपना निःशुल्क पंजीयन करवाएं। इसके लिए अपने साथ मूल निवास प्रमाण पत्र आधार कार्ड,भामाशाह कार्ड एवं निशक्तता प्रमाण-पत्र अगर पहले बना हुआ है तो साथ में ले जाना होगा। उनके मुताबिक पंजीयन नही करवाने पर राज्य सरकार की ओर देय सुविधाओं का लाभ बन्द हो सकता है।