बालोतरा – उपखंड अधिकारी प्रभाती लाल जाट के नेतृत्व में पचपदरा क्षेत्र के ग्राम गोल सोडा के पास नदी मै फसी गायों को प्रशासन टीम ने सुरक्षित निकाला । उपखंड अधिकारी जाट मरूगंगा लूणी नदी आने के बाद सक्रिय है कहीं ना कहीं आमजन को कोई हानि न हो शहर व आसपास के गांवों को लेकर तैयार है । बालोतरा के कुशल तैराकों के साथ जाट ने मौके पर पहुंच कर गायों को बाहर निकाला ।