चौहटन पुलिस ने मंगलवार को मुख्य बाजार में यातायात व्यवस्था बेहतर करने को लेकर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जिसके तहत पुलिस ने बाजार में फुटपाथ खाली कराए साथ ही बेहतरीब तरीके से नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों के खिलाफ कार्यवाही की। कस्बे मे मंगलवार को थानाधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई ने निरीक्षण के दौरान यातायात व्यवस्था का जायजा लिया। सड़क पर खड़े वाहनों को थाने ले जाकर चालान काटे थानाधिकारी ने दुकानदारों को सड़क पर सामान पाए जाने पर जब्त कर संबंधित के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की बात कही इस प्रकार कस्बे मे अचानक हुई इस पुलिस कार्यवाही से सड़क पर वाहन खड़ा करने वालों मे हड़कंप मच गया औैर पुलिस दल के आने से पूर्व ही फटाफट वाहनों को हटाने में व्यस्त दिखे। सुबह करीब 12 बजे थाना प्रभारी की अगुवाई में एक पुलिस टीम ने मुख्य बाजार में सड़क पर सामान सजाने वाले दुकानदारों के खिलाफ प्रभावी कदम उठाते हुए इनके खिलाफ कार्यवाही की पुलिस टीम ने मुख्य बाजार से विरात्रा चौराहा तक कई स्थानों पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। इसी दौरान टैक्सी चालकों के लाइसेंस भी चेक किये गए। टैक्सी चालकों को भी निर्धारित स्टैंड में टैक्सी खड़ी करने के निर्देश दिए।इस दौरान दस्ते ने सड़क पर अतिक्रमण कर बैठे सब्जी विक्रेताओं के ठेले भी हटाये। फल सब्जी विक्रेताओं को पॉलीथिन का उपयोग न करने के भी निर्देश दिए गए। मुख्य बाजार में अतिक्रमण हटने के बाद सड़क खुली नजर आयी मुख्य बाजार में सड़क के किनारे अतिक्रमण व बेतरीब तरीके से खड़े वाहनों के कारण यातायात व्यवस्था बेलगाम है जिससे आये दिन लोगों को जाम से जूझना पड़ रहा था।यातायात व्यवस्था बेहतर बनाने को पुलिस ने मंगलवार को अभियान चलाया। थानाधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई के अनुसार बाजार क्षेत्र में नोपार्किंग, अतिक्रमण करने व रफ ड्राइविंग करने वालों के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी रहेगी ।

