जयपुर, 12 जून। आस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में आगामी 14 जून को द्वितीय अंतररष्ट्रीय भारतीय संस्कृति सम्मेलन का आयोजन होगा। इसमें भाग लेने के लिए भारतीय भाषा और संस्कृति संगम का 9 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को नई दिल्ली से सिडनी रवाना होगा। प्रतिनिधि मंडल में राजस्थान के पांच और छत्तीसगढ़ के चार सदस्य शामिल है।
इन सदस्यों का सोमवार को नई दिल्ली के गुजरात भवन में केंद्रीय जनजाति मामलो के राज्य मंत्री श्री जसवन्त सिंह भामोर ने अभिनंदन किया।
केन्द्रीय जनजाति मामलों के राज्यमंत्री श्री जसवंत सिंह भामोर ने इंडियन फेडरेशन ऑफ स्मॉल एंड मीडियम न्यूज पेपर एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस समारोह में प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे राजस्थान के पूर्व जनसंपर्क निदेशक डॉ. अमर सिंह राठौड़, भारतीय भाषा एवं संस्कृति संगम के अध्यक्ष श्री कुमेश जैन, वीणा समूह राजस्थान के प्रबंध निदेशक श्री हेमजीत मालू, फेडरेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री एम.के मोदी सहित अन्य सदस्यों राजेश अग्रवाल, श्रीमती सरला अग्रवाल, साहित्कार डॉ. जे.आर.सोनी, कथक नृत्यांगना सुश्री अनुराधा दुबे एवं लोक नृत्यांगना सुश्री ममता अहार का माल्यार्पण और शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया।
इस मौके पर फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रविन्द्र गुप्ता, महासचिव श्री लक्ष्मण पटेल और अन्य कई सदस्यगण भी मौजूद थे।