बालोतरा – व्हाट्सएप्प ग्रुप तेरा वैभव: अमर रहे माँ ने निर्जला एकादशी इग्यारस के अवसर पर सेठ स्व.घेवरचंदजी अन्याव एवम स्व.नवरतनजी अन्याव की स्मृति में प्याऊ का उद्घघाटन् का कार्यक्रम रखा गया था। राहगीरों की सुविधा के लिए ठंडे पानी की प्याऊ का शुभआरम्भ किया गया
नेता प्रतिपक्ष मदन चोपड़ा,पार्षद पुष्पराज चोपड़ा ने फीता काट कर किया उद्धघाटन।
व्हाट्सएप्प ग्रुप संचालक नीरज अन्याव ने बताया की *माँ तेरा वैभव:अमर रहे* ग्रुप जनहित में कार्य करता रहा है और इसी कड़ी में अन्याव कुटुम्ब पवनकुमार महेंद्रकुमार तनसुखकुमार नीरजकुमार के सहयोग से ये शुभकार्य किया गया
मदन चोपड़ा और पुष्पराज, चोपड़ा ने व्हाट्सएप्प ग्रुप द्वारा किए गए कार्य की प्रश्नसा की वही ग्रुप सदस्यो को सेवा के काम में बढ़चढ़ कर भाग लेने के लिए कहा । उद्धघाटन कार्यक्रम में शहर के गणमान्य नागरीक हीराचंद अन्याव,महेंद्र अन्याव,सुशील अन्याव,पंकज अन्याव,राजेन्द्र भंसाली,प्रकाश हुण्डिया,अशोक गोगड़,पंकज छाजेड़,दिलीप काँकरिया,प्रवीण महाजन,संदीप चोपड़ा,दिलीप ढ़ेलडिया,नरेश भण्डारी,मुकेश चौहान,कान्तिलाल हुण्डिया,मुले खानजी,श्रवण माली,दिनेश गोलेच्छा एवं ग्रुप सदस्य उपस्थित रहे।