मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने नई दिल्ली में आज केंद्रीय वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली से भेंटकर भोपाल-इंदौर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के संबंध में चर्चा की।
“आपसे यह साझा करते हुए मुझे प्रसन्नता हो रही है कि भोपाल-इंदौर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट की सभी आवश्यक औपचारिकताएँ पूरी कर ली गई हैं। शीघ्र ही प्रदेशवासियों की सेवा में मेट्रो चलना शुरू करे, इसके लिए मैं और मेरी टीम संकल्पित भाव से प्रयासरत हैं। आप सबकी शुभकामनाओं से प्रदेश प्रगति पथ पर गतिमान है। इस गति को और बढ़ाने के लिए हम संकल्पित हैं।