बालोतरा – बालोतरा शहर के भीड़भाड़ वाले बाजार में एक व्यापारी को लापरवाही भारी पड़ गई,व्यापारी 4 लाख 8 हजार रुपयो से भरा बेग बाइक पर टांग कर फोन पर बाते करने लगा और नजर हटते ही दो अज्ञात बाइक सवार रुपयो का बेग लेकर फरार हो गए।बेग गायब देख कर व्यापारी के होश उड़ गए और उसने पुलिस को इत्तला दी जिसपर एएसपी कैलाशदान रतनु,डिप्टी राजेश माथुर व् थानाधिकारी जगदीश सियाग वारदात वाले स्थान पर पहुचे और अज्ञात युवको की सरगर्मी से तलाश शुरू की,वही आरोपी युवको ने बेग से पैसे निकाल कर बेग जोधपुर रोड पर एक तंग गली में फैंक दिया लेकिन गली में लगे सीसीटीवी में एक आरोपी की यह हरकत कैद हो गई ।अब पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।