बालोतरा -पचपदरा तहसीलदार भगिरथ चौधरी को राजस्थान प्रशाशनिक सेवा में पदोन्नति एव उपखण्ड अधिकारी चोहटन के पद पर हुआ पदस्थापन ।77 आईएएस के हुए तबादले,कार्मिक विभाग ने जारी 150 आरएएस अधिकारियों के तबादला हुए। भागीरथ चौधरी पचपदरा में लंबे समय से सराहनीय सेवाएं दे रहे थे ।आज हुआ
…………………………………………
राज्य सरकार ने बड़े स्तर पर तबादला करने के बाद 150 राजस्थान प्रशासनिक अधिकारियों के भी बड़े स्तर पर तबादले किए है।
जिसके आदेश कार्मिक विभाग ने जारी कर दिए है।

